इंडिया ऑडियो समिट एंड अवॉर्ड्स 2023 में पॉकेट एम एम के शो इंस्टा मिलियनेयर को मिला मोस्ट पॉपुलर शो ऑफ द ईयर का अवार्ड। इस शो को भवानी मंडी के स्वप्निल जैन ने लिखा है। शो की कहानी एक गरीब लड़के के रातोंरात अमीर हो जाने के इर्द गिर्द घूमती है। पैसे के पीछे पागल इस दुनिया में कैसे पैसा होते हुए नायक संयम बनाये रखता है और हर किसी की अपने अनूठे अंदाज़ में मदद करता है। इस शो को पॉकेट एफ एम के एप्प पर अभी तक 15 करोड़ से ज़्यादा लोग सुन चुके है। पॉकेट एफ एम एप अपने तरह का एक ऑडियो ओ टी टी प्लेटफॉर्म है, जहाँ आप बहुत सारी कहानियाँ सुन सकते है। दस लाख घंटे से ज़्यादा की कहानियाँ पॉकेट एफ एम एप के पास उपलब्ध है, इसके अलावा यहाँ सेल्फ हेल्प बुक, बॉयोग्राफी और क्लासिक्स भी सुनने को मिलते है।
शो के लेखक स्वप्निल ने अपने लेखन की शुरुआत स्कूल से की थी और उसके बाद जयपुर में रंगमंच करने के दौरान लेखन में सक्रिय रहे। फिलहाल वो पॉकेट एफ एम के साथ जुड़े हुए है। स्वप्निल के अलावा सवाई माधोपुर के लेखक और वौइस ओवर आर्टिस्ट महेश शर्मा को भी बेस्ट नैरेटर का अवॉर्ड मिला है। यह अवार्ड उन्हें उनके शो चाणक्य के लिए मिला है, जो पॉकेट एफ एम पर अवेलेबल है। इसके अलावा युवा पत्रकार सौरभ द्विवेदी, मशहूर आर जे और एक्टर मंत्रा और कॉमेडियन सायरस को भी अलग-2 अवॉर्ड्स से नवाज़ा गया।