केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन


केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय कोटा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मिनी सचिवालय झालावाड़ के ऑडिटोरियम मे आयोजित तीन दिवसीय मल्टीमीडिया डिजिटल प्रदर्शनी अमृतयात्रा कर्तव्य पथ पर अग्रसर India@2047 का उद्घाटन विधायक नरेंद्र नागर, जिला प्रमुख झालावाड़ श्रीमती प्रेम बाई डांगी, प्रधान पंचायत समिति झालरापाटन श्रीमती भावना झाला ने फीटा काटकर एवं दीप प्रज्जवलित उदघाटन किया।  

इस अवसर पर विधायक नरेंद्र नागर ने कहां की केंद्र सरकार द्वारा आमजन के विकास के लिए जो योजनाएँ केंद्र सरकार के माध्यम से चलाई जा रही हैं, उन योजनओ की पूरी जानकारी अलग-अलग माध्यमों से इस प्रदर्शनी में दर्शाई गई है।उन्होने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम इस जानकारी को समाज के अलग-अलग वर्गों तक पहुँचाएं और उन्हें विकास की यात्रा में सहभागी बनाएं। यदि सब लोग अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे तो जल्द ही भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बनेगा।


इस अवसर पर जिला प्रमुख झालावाड़ श्रीमती प्रेम बाई डांगी ने आमजन से जागरूक होकर मल्टीमीडिया प्रदर्शनी से योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभ लेने की अपील की।

प्रधान पंचायत समिति झालरापाटन श्रीमती भावना झाला ने कहां कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाना हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से क्रांतिकारी स्वतंत्र सेनानियों के बारे में युवा पीढ़ी को जानने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने केंद्रीय संचार द्वारा प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को डिजिटल माध्यम से जानकारी देने के प्रयास को अभिनव पहल बताया।

इस अवसर पर सहायक निदेशक कृषि विभाग हरचंदाराम मीणा ने कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं पॉलीहाउस व जैविक खाद से कृषि की पैदावार के महत्व पर प्रकाश डाला।आयुर्वेद विभाग के प्रधान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवशंकर सोनी ने आयुर्वेद विभाग के जन कल्याणकारी योजनाएं एवं फिट रहने के लिए युवाओं को नियमित दिनचर्या के महत्व पर जानकारी दी।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियो का स्वागत करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी प्रेम सिंह ने प्रदर्शनी के आयोजन के उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहां कि इस मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में आजादी के महानायक, राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी, एक भारत श्रेष्ठ भारत,महिला सशक्तिकरण,आयुष्मान भारत,भारतीय जनऔषधि परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन,फिट इंडिया, अग्निपथ योजना, किसानों से सम्बन्धित योजनाएं, पोषण और मिशन इंद्रधनुष योजना, गतिशक्ति योजना, नई शिक्षा नीति सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर पैनल लगाए गए हैं। इसके अलावा वर्चुअल रियलिटी, मोशन गेम्स, ऑनलाइन क्विज, 360 डिग्री कैमेरा आदि के माध्यम से दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से विभिन्न योजानाओं की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर  मौखिक प्रश्नोत्तरी,पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विभाग द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सिरोही के प्रभारी फूलचन्द गहलोत ने किया। कार्यक्रम के दौरान   भारतीय डाक विभाग, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा विभाग,पशुधन विभाग सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग, कृषि विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, जनसंपर्क विभाग एवं वन विभाग के द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सवाई माधोपुर के प्रभारी  नेमीचंद मीणा ने सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर एवं आभार व्यक्त किया।