31 जनवरी को महीजित विला झालावाड में निशुल्क स्वास्थ्य ,रोग जांच शिबिर ,


 31 जनवरी को झालावाड के महीजित विला में श्रीविद्यादेवी योगेंद्र शर्मा चेरिटेबल ट्रस्ट और श्री सतगुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनन्दपुर के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र दन्त और श्वांस रोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे इंदौर के प्रसिद्ध श्री अरविंदो हॉस्पिटल के चिकित्सक अपनी सेवाएं देगे ।