ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन की आमसभा और आगामी चुनावो की रणनीति ,संजय शर्मा का पोस्टर हुया चर्चित

 ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन की कार्यशाला में आगामी चुनावों का बिगुल ,,,,,, रविवार को सम्पन्न हुई केमिस्ट आमसभा और कार्यशाला   सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई जिससे ज़िले के भर से आये केमिस्ट और अधिकारी गण भी काफी प्रभावित हुए ,लेकिन इस बीच झालावाड सिटी केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष संजय शर्मा का पोस्टर काफी चर्चा में रहा क्योंकि इसमें केवल संजय शर्मा ही सभी केमिस्ट का अभिनदन करते दिखे जबकि वर्तमान अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी इसमे नदारद रहे ,बड़ी संख्या में केमिस्ट फुसफुसाते नजर आए की यह क्या माजरा है ,,क्या कारण है जो अकेले संजय का पोस्टर ही लगा ,क्या वे अगले अध्यक्ष पद के दावेदार है तो क्या वर्तमान अध्यक्ष रूपेश अगली पारी में नही उतरेंगे ,,,,तो इसके पीछे क्या रणनीति हैं ये तो खुलासा नही हुया लेकिन इससे ज़िला एसोसिएशन में आगामी अप्रेल में संभावित ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन के चार वर्षीय चुनावो के लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है ,यशवंत सिंघल ,रामचरण विजय ,अनिल गुप्ता ,प्रबल जैन और कुछ नए केमिस्ट नेताओ ने इस पोस्टर को देखकर अपनी सक्रियता बढाई और केमिस्ट से मुलाकाते शुरू कर दी ।जहा तक संभावना है अध्यक्ष पद के लिए संजय के साथ अनिल गुप्ता

 सचिव पद पर और यशवंत सिंघल अध्यक्ष पद के लिए लड़ेंगे और कोई नया उम्मीदवार आभी तक सामने नही आया है लेकिन आने वाले समय मे कोई और भी हो सजता है 

 इस पोस्टर ने जिला केमिस्ट एसोसिएशन में कोई नई रणनीति और नया गठबंधन भी सामने आ सकता है कि क्योकि रामचरन और अनिल गुप्ता भी सक्रिय दिखे ,इससे नए समीकरण उभरते नजर आ रहे है और कुछ केमिस्ट नेता अपनी जुगाड़ में लग गए है इसेसे इतना तो पक्का हो गया कि आने वाले महीनों में जिला केमिस्ट एसोसिएशन में चुनाव में कुछ नया होने वाला ही कुछ नए जुड़ेंगे और कुछ के मन मे टीस रहेगी ।।