दवा विक्रेता सही बेच न और उचित लाइसेंसधारी दवा विक्रेता से उचित बिल से दवा खरीदे ,,,उमेश मुखीजा
झालावाड़ ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा और कार्यशाला रविवार को झालावाड के खण्डिया तालाब के सामने वेंडिज रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुई जिसमें झालावाड़ ज़िले के केमिस्ट्स ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक औषधि नियंत्रक महोदय उमेश मुखीजा ने सभी केमिस्ट्स से उचित दुकासन से बेच नम्बर देखकर दवा देने और ड्रग एक्ट की पालना करते हुई क्रय विक्रय करने को कहा मुखिजा जी ने केमिस्ट्स से किसी भी समस्या के लिए उनसे बेझिझक संपर्क कर निर्देश लेने की सलाह भी दी ,औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप केले ,आशाराम जी मीणा, सुरेंद्र जी पारेता, योगेश जी गुजर ,दिनेशजी कुमावत ,रोहताशजी नागर ,नरेंद्र जी राठौर ने अपने संबोधन में सभी केमिस्ट्स से दवा की क्रय विक्रय करते समय उचित बेच न एक्सपायरी देखकर करने की सलाह दी और अपने अपने ड्रग लाइसेंस और फार्मासिस्ट रिनिवल चेक करने को कहा ।।। इस अवसर पर केमिस्ट्स की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और ड्रग लाइसेंस रिनिवल ,फार्मासिस्ट रिनिवल ,ड्रग इंस्पेक्शन बुक और शिड्यूल एच 1 के रजिस्टर भी केमिस्ट को उपलब्ध करवाये गए। कार्यक्रम में पधारे सभी ड्रग विभाग के अधिकारियों और वरिष्ठ केमिस्ट का स्वागत अभिनदंन किया गया और झालावाड से स्थानन्तरित होकर गए सहायक औषधि नियंत्रक अधिकारी का स्मृति चिन्ह साफा पहनकर उन्हें भाव भीनी विदाई दी गई और नव नियुक्त सहायक औषधि नियंत्रक महोदय उमेश जी मुखीजा का भी स्वागत अभिनंदन माल्यार्पण साफा पहना कर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया इसी तरह अन्य अधिकारियों का भी केमिस्ट्स द्वारा माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया । इससे पूर्व केमिस्ट्स एसोसीएशन कार्यकारिणी की एक आमसभा की बैठक आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ केमिस्ट मदन जी गुप्ता ,टीकू जी वरन्दानी ,महेश बाबू जैन, बद्री जी अग्रवाल ,हाजी साहब पिड़ावा वाले ललित जी जैन सूर्य प्रकाश तोदी मोइजभाई ने की और केमिस्ट्स की विभिन्नंसमस्याओ पर खुलकर चर्चा हुई कार्यक्रम के दौरान सॉफ्टवेयर कम्पनी मार्ग सॉफ्टवेयर की और से केमिस्ट को आधुनिक डिजिटल तकनीक से व्यापर करने और डिजिटल अपनाने के लिए प्रेरित भी किया गया कम्पनी प्रतिनिधियों ने इस पर चर्चा भी की और डोमेंमन्स्ट्रेश भी किया ,कार्यक्रम में सहयोग के लिए फार्मा कम्पनी मेक्लियोडस और लकिमुन फार्म को भी एसोसिएशन ने धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम के दौरान कुछ केमिस्ट्स ने अच्छा सहयोग किया जिनमे यशवंत सिंहल रामचरन विजय संजय शर्मा गोविंद गुप्ता हरीश यादव अशफाक भाई अरशद भाई विनय जैन सर्वेश राठौर चेतन शर्मा प्रमुख है कार्यक्रम के अंत मे अध्यक्ष रूपेश तोदी और सचिव अरुण शौरी ने ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे सभी केमिस्ट और अधिकारियों का झालावाड पधारने पर आभार प्रकट किया । कार्यक्रम का संचालन केमिस्ट अनूप शोरी ने किया ,ततपश्चात सभी केमिस्ट और अधिकारियों ने सामूहिक भोज में भाग लिया ।