झालरापाटन केमिस्ट एसोसिएशन ने सहायक औषधि नियंत्रक महोदय का किया स्वागत अभिनन्दन

 झालरापाटन केमिस्ट एसोसिएशन ने आज खेड़ापति बालाजी धाम पर ज़िले में नव पद स्थापित सहायक औषधि नियंत्रक महोदय का स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर केमिस्ट एसोसिएशन की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसे ज़िले के सभी उपस्थित औषधि नियंत्रक अधिकारी और औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने दिशा निर्देश दिए ,


आज सोमवार को झालरापाटन केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा नव  पदस्थ सहायक औषधि नियंत्रक श्री उमेश जी मुखीजा, औषधि नियंत्रण अधिकारी श्री डॉ संदीप जी केले, श्री सुरेंद्र जी पारेता का स्वागत किया गया, 

कार्यक्रम की अध्यक्षता केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री रूपेश जी तोदी व जिला सचिव अरुण जी शौरी,जिला कोषाध्यक्ष श्री राम चरण जी विजय जिला प्रवक्ता श्री हरीश यादव एवं जिला प्रवक्ता अरशद खान ने की, 

झालरापाटन नगर अध्यक्ष श्री गोविंद गुप्ता व सभी कार्यकारिणियों द्वारा अथितियों का उपहार, श्रीफल व माला पहना कर स्वागत किया गया,

कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा कि निडर हो कर ड्रग एक्ट के नियमो की पालना करते हुए ही कार्य करें विशेष रूप से बेच नम्बर और अपने ड्रग लाइसेंस की वैधता का भी ध्यान रखे और कम्प्यटराइज बिल बनाते समय उसकी कार्बन कॉपी सुरक्षित रखे 

कार्यक्रम मे झालरापाटन के समस्त केमिस्टों ने भाग लिया

कार्यक्रम का संचालन झालरापाटन केमिस्ट अनूप शौरी ने किया

अंत में नगर अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, सचिव संजय जैन, उपाध्यक्ष होज़ेफा बोहरा व कौशल राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। अधिकारियों ने भी संबोधित किया ।